ग्लेशियर पिघलने से अलकनंदा व सरस्वती नदी का जलस्तर बढ़ा, पुष्कर कुंभ में जल पुलिस की तैनाती
पुष्कर कुंभ के लिए केशव प्रयाग पर जल पुलिस, आईटीबीपी व गढ़वाल स्काउट तैनात किए गए
उच्च हिमालय क्षेत्रों में ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं, जिससे अलकनंदा और सरस्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पुलिस प्रशासन ने पुष्कर कुंभ के लिए केशव प्रयाग पहुंच रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर ही स्नान करने के लिए कहा जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रयाग स्थल पर जल पुलिस के साथ ही आईटीबीपी और गढ़वाल स्काउट के जवानों की तैनाती भी की गई है।
माणा गांव के ग्राम प्रधान/प्रशासक पीतांबर मोल्फा का कहना है कि नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू, केरल, तेलंगाना आदि जगहों के हजारों श्रद्धालु कुंभ स्नान और सरस्वती मंदिर के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
रविवार को करीब 8000 श्रद्धालुओं ने प्रयाग स्नान कर अपने पितरों का पिंडदान किया। अभी तक 40 हजार से अधिक श्रद्धालु पुष्कर कुंभ का पुण्य अर्जित कर चुके हैं। श्रद्धालु प्रयाग स्नान करने के बाद बदरीनाथ धाम के दर्शनों को भी पहुंच रहे हैं। जिससे धाम में खूब चहल-पहल बनीं हुई है।
केशव प्रयाग के आसपास पुलिस टीम के साथ ही जल पुलिस की तैनाती की गई है। श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर ही स्नान के लिए जाने को कहा जा रहा है। ऋषिकेश से एसडीआरएफ की अतिरिक्त टीम भी मंगाई गई है। -सर्वेश पंवार, एसपी, चमोली

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
