कूड़ा डालने गई युवती खेत में मिली बेसुध
रूड़की के पिरान कलियर में कूड़ा डालने गई युवती बेसुध हालत में एक खेत से बरामद हुई। परिजनों ने चार बाइक सवार युवको पर नशीला पदार्थ सूंघाकर अपहरण करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने अन्य युवकों को भी हिरासत में लिए जाने की मांग को लेकर ईमलीखेड़ा चौकी के सामने रोड पर हंगामा किया और अन्य युवकों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
आपको बता दें कि पिरान कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती सुबह खेत में कूड़ा डालने गई थी। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आई तो परिजनों ने तलाश शुरू की। थोड़ी देर में युवती खेत में बेसुध स्थिति में मिली। सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुची पुलिस मामले की जानकारी में जुट गई। परिजनों ने बाइक सवार चार युवकों ने नशीला पदार्थ सूंघाकर अपहरण करने का आरोप लगाया। वहीं घटना की जानकारी होने पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई
और हंगामा शुरू हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चौकी के सामने रोड जाम करने का भी प्रयास किया। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण मौके पर पुलिस के आला अधिकारी जमा हो गए। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल का कहना है सूचना आई थी कि एक युवती के साथ गलत हुआ है जिसमें पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है बाकी पुलिस जांच में जुटी है आगे की कार्यवाही की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें