विशालकाय किंग कोबरा ने वन कर्मचारियों के खूब छुड़ाये पसीने, विकासनगर के रजौली गाँव के एक घर में धमक आया था ये किंग कोबरा, बड़ी मुश्किल से हुआ रेस्क्यू
विकासनगर में चौहड़पुर रेंज के रजौली में शनिवार को उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक विशालकाय किंग कोबरा एक घर घुस गया। दुनिया के बेहद खतरनाक इस साँप के देखे जाने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन कर्मचारियों को दी,
जिसके बाद मौके पर पहुँचे सर्प मित्र आदिल मिर्ज़ा सहित वन कर्मचारी भी 12 फ़ुट लंबे विश्व के इस अत्यंत विषैले साँप को देखकर दंग रह गये। दरअसल रजौली गाँव के महेश्वर प्रसाद कुकरेती के घर में ये किंग कोबरा अचानक धमक गया था जिसके दिखने से घरवाले ही नहीं आसपास के लोग भी खासे डर गये थे।
मौके पर किसी भी व्यक्ति की इस किंग कोबरा के आसपास जाने की हिम्मत नहीं हुई ऐसे में अकेले खुद आदिल मिर्जा ने बड़ी ही सावधानीपूर्वक लंबी मशक्कत के बाद इस किंग कोबरा का सफल रेस्क्यू किया हालांकि आदिल मिर्जा भी इस व्यस्क किंग कोबरा की तेजी से असहज नजर आ रहे थे बावजूद इसके उन्होंने इस किंग कोबरा को अपने कब्जे में किया।
आदिल मिर्जा ने बताया कि किंग कोबरा अन्य साँपो का शिकार कर उन्हें अपना भोजन बनाता है संभवतः अपने शिकार की तलाश में ही ये रिजर्व फॉरेस्ट से आबादी की ओर आया होगा, उन्होंने बताया की रेस्क्यू के बाद इस किंग कोबरा को सुरक्षित चाँदपुर के घने जंगल में छोड़ दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
