टिहरी जनपद के चम्बा विकास खण्ड के ग्राम सौड़-सनगांव निवासी गौतम नेगी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। शनिवार को भारतीय मिलिट्री संस्थान (आईएमए) देहरादून में उनकी पासिंग आउट परेड हुई। जहां उनके कंधों पर सितारे लगाए गए।
वह 170 फील्ड रेजिमेंट (तोपखाना) में कमीशन हुए हैं। कंधों पर सितारे सजाते ही उनके परिवार जनों और घर गांव में खुशी का माहौल है। आपको बता दें की गौतम नेगी के दादा धर्म सिंह नेगी और पिता विनोद सिंह नेगी भी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं। पीओपी के बाद गौतम ने बताया कि उनका शुरू से ही भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का लक्ष्य था। जिसके लिए उन्होंने कक्षा 10 से ही तैयारी शुरू कर दी थी। जोकि सपना साकार हो गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें