21 करोड़ से संवरेगा गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग, भूस्खलन जोन की होगी मरम्मत
बीते 31 जुलाई को अतिवृष्टि से 16 किमी लंबा गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग 29 स्थानों पर प्रभावित हुआ था जिसमें से 16 स्थानों पर मार्ग ध्वस्त हो गया था
गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग के चौड़ीकरण के साथ ही पैदल मार्ग के भूस्खलन व भू-धंसाव जोन का स्थायी ट्रीटमेंट किया जाएगा। रास्ते को दुरुस्त करने के लिए लोनिवि ने 21 करोड़ से अधिक लागत के 29 प्रस्ताव तैयार किए हैं। जल्द ये प्रस्ताव जिला कार्यालय के माध्यम ये शासन को भेजे जाएंगे
बीते 31 जुलाई को अतिवृष्टि से 16 किमी लंबा गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग 29 स्थानों पर प्रभावित हुआ था जिसमें से 16 स्थानों पर मार्ग ध्वस्त हो गया था। लोनिवि ने रास्ते को घोड़ा-खच्चरों के संचालन और पैदल आवाजाही लायक तो बना दिया है। मगर अब इस रास्ते को चौड़ा किया जाएगा
लोनिवि गुप्तकाशी-केदारनाथ के अधिशासी अभियंता विनय झिंक्वाण ने बताया कि पूरे पैदल मार्ग पर पर्याप्त चौड़ाई, टूटे पैदल मार्ग का निर्माण, भूस्खलन व भू-धंसाव जोन का स्थायी समाधान, तीखे मोड़ों को सरल बनाने, ध्वस्त पुश्तों का मानकाेनुसार पुनर्निर्माण के लिए 21 करोड़ से अधिक की लागत के 29 प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इन सभी प्रस्तावों को शासन को भेजा जाएगा। बरसात से पैदल मार्ग को कम क्षति हो, इसके लिए भी जरूरी कार्य किए जाएंगे।
रामबाड़ा में बनेगा बैलीब्रिज
गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर आपदा व अतिवृष्टि से प्रभावित रामबाड़ा में मंदाकिनी नदी पर बैलीब्रिज स्थापित किया जाएगा। इसके लिए यहां प्रारंभिक सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। जल्द बैलीब्रिज मंगाकर उसे स्थापित किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें