*भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विकासनगर में चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान दूसरे दिन भी रहा जारी, अभियान के दौरान आज डाकपत्थर से ढालीपुर तक शक्ति नहर किनारे से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए करीब 150 अवैध निर्माण किये गये ध्वस्त, अभियान के तहत अब तक लगभग 500 अवैध निर्माण किये जा चुके है ध्वस्त।*
विकास नगर क्षेत्रान्तर्गत डाकपत्थर से ढालीपुर के बीच नहर के दोनों तरफ सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गए आवासीय पक्के मकानों व झोपड़ियों को हटाने हेतु माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा पूर्व में आदेश निर्गत किये गए थे, जिसके अनुपालन में आज दिनांक 20/03/23 को भी पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा डाकपत्थर बैराज से ढालीपुर विद्युतगृह तक शक्ति नहर सर्विस रोड के किनारे पर स्थित युजेवीएन लि0 विभाग की सरकारी भूमि से लगभग 150 मकानों को ध्वस्त कर अतिक्रमण को हटाया गया। अभियान के तहत अब तक पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा अतिक्रमण कर बनाए गए लगभग 500 पक्के मकानों को ध्वस्त किया गया है।
*अभियान के दौरान पुलिस द्वारा निरंतर ड्रोन के माध्यम से उपद्रवियों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा कैमरों के माध्यम से संपूर्ण अभियान की नियमित वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए निरंतर निगरानी की जा रही है। साथ ही माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के संबंध में गोपनीय रूप से सूचनाएं एकत्रित की जा रही है।*
अतिक्रमण हटाने हेतु उक्त अभियान कल भी जारी रहेगा, जिसमे बाकी बचे अतिक्रमण को पुलिस/ प्रशासन की टीम द्वारा हटाया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें