गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत पहुंचे थराली ,आपदाग्रस्त क्षेत्र का किया दौरा
चमोली में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और चमोली जनपद के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने सोमवार को आपदाग्रस्त क्षेत्र थराली और चेपडो का दौरा कर आपदप्रभावितो से मुलाकात की इस दौरान उनके साथ थराली विधायक भूपालराम टम्टा भी मौजूद रहे
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने कुलसारी में बनाये गए राहत शिविर का जायजा लेने के बाद चेपडो में आपदप्रभावितो से मुलाकात की और घायलों का भी हालचाल जाना ,
आपदा में लापता पूर्व सैनिक गंगादत्त जोशी की ढूँढखोज के लिए राहत बचाव कार्यो में तेजी लाने के निर्देश देने के साथ ही उनके परिजनों से भी मुलाकात की वहीं थराली पहुंचकर उन्होंने स्थानीय लोगो से मुलाकात की
वहीं थराली नगर पंचायत की अध्यक्ष सुनीता रावत ने प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के सम्मुख थराली में हुए नुकसान और पेयजल आपूर्ति ओर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग रखी
वहीं उन्होंने थराली क्षेत्र को विशेष आर्थिक पैकेज देने और पुनर्निर्माण कार्यो से सम्बंधित एक ज्ञापन सांसद अनिल बलूनी को दिया वहीं सांसद अनिल बलूनी और प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि थराली की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए थराली और आपदाग्रस्त क्षेत्रो का भूगर्भीय सर्वेक्षण कराया जाएगा
उन्होंने कहा कि आज अपने लोकसभा क्षेत्र गढ़वाल के चमोली जनपद के आपदाग्रस्त क्षेत्र थराली के चेपड़ु गांव और आस-पास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और आपदा में हुए क्षति का जायजा लिया। इस दौरान सभी प्रभावित परिवारों और राहत शिविर में माताओं, बहनों एवं बच्चों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना और उनकी समस्याओं को सुना तथा उन्हें हर संभव सहयोग हेतु आश्वस्त किया।
इसके बाद जिलाधिकारी के साथ क्षेत्र में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता समय पर पहुंचाने के साथ उनके हर आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी को आपदा से हुए नुकसान का विस्तृत रिपोर्ट बनाने के भी दिशा-निर्देश दिए।
आपदा की इस विषम घड़ी में आपका बेटा, आपका भाई आप सभी के साथ मजबूती से खड़ा है और आपकी मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
