गढ़वाल लोक सभा सांसद अनिल बलूनी ने माँ गंगा की उद्गम स्थली देवप्रयाग में गंगा आरती कर माँ गंगा से सभी के कल्याण की मंगल कामना किया।
गंगा आरती के उपरांत अनिल बलूनी ने स्थानीय विधायक विनोद कंडारी और देवप्रयाग नगरपालिका अध्यक्ष ममता देवी के साथ विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की और गंगा घाट को किस प्रकार विकसित और विकसित किया जाये जिससे वहाँ आने वाले पर्यटक को सुविधा हो।
सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि वो गंगा की उद्गम स्थली इस घाट को काशी और हरिद्वार के जैसे विश्व मानचित्र पर स्थापित करने के लिए लिए वो हर तरह के प्रयास करेंगे। सांसद ने कहा कि गंगा घाट का विकास होने से देवप्रयाग में तीर्थाटन और पर्यटन में बढ़ोतरी होगी और यहाँ रोजगार भी बढ़ेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
