गढ़वाल, एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएड कॉलेजों को समय पर मिलेगी संबद्धता, छात्रवृत्ति से नहीं रहना पड़ेगा वंचित
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से जुड़े बीएड कॉलेजों को अब समय पर संबद्धता मिलेगी। इससे समाज कल्याण छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों को लाभ होगा। विश्वविद्यालय स्तर के अधिकारी ही निरीक्षण करेंगे। कुलपति और निजी कॉलेज एसोसिएशन उत्तराखंड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बीएड प्रवेश परीक्षा भी समय पर आयोजित की जाएगी ताकि कक्षाएं समय से शुरू हो सकें और छात्रों को नुकसान न हो।
हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध स्ववित्तपोषित बीएड कालेजों को समय पर संबद्धता मिलेगी। इससे हर वर्ष इन संस्थानों से समाज कल्याण की छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। साथ ही इन संस्थानों के भौतिक निरीक्षण के लिए विवि स्तर के अधिकारियों की टीम ही निरीक्षण करेगी। कुलपति की निजी कालेज एसोसिएशन उत्तराखंड के साथ हुई बैठक में ये निर्णय लिए गए।
एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि से 34 स्ववित्तपोषित बीएड संस्थान सहित 107 संस्थान संबद्ध हैं। इन संस्थानों को संबद्धता नवीनीकरण के लिए हर वर्ष आवेदन करना पड़ता है। विवि के पोर्टल पर निर्धारित फीस के साथ आवेदन करने के बाद विवि स्तर पर संबद्धता देने में विलंब किया जाता है।
इससे समाज कल्याण की छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले पात्र अभ्यर्थी आवेदन ही नहीं कर पाते हैं। क्योंकि अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए संबंधित संस्थान की संबद्धता पत्र संलग्न करना पड़ता है। इसे देखते हुए निजी कालेज एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष डा. सुनील अग्रवाल ने एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के कुलपति डा. मनोज कुमार रौथाण से भेंटकर समस्याओं को उठाया।
निरीक्षण टीम में बाहरी सदस्य नहीं होंगे शामिल
एसोसिएशन ने कुलपति को अवगत कराया कि संबद्धता से पहले विवि के भौतिक निरीक्षण की जांच करने विवि की ओर से विशेषज्ञों की टीम भेजी जाती है। इसमें कुछ सदस्य प्रदेश से बाहर के विवि की फैकल्टी होती है। उनमें संस्थानों का अधिक व्यय होता है।
फैकल्टी टीम कई बार परिवार लेकर निरीक्षण के लिए पहुंचते हैं। जिनके रहने और खाने-पीने सभी की व्यवस्था संबंधित बीएड कालेज को करनी पड़ती है जो महंगा पड़ता है। कुलपति ने आश्वासन दिया कि आगे एचएनबी गढ़वाल विवि के ही विशेषज्ञ फैकल्टी को निरीक्षण टीम में शामिल किया जाएगा।
पीजी व बीएड की प्रवेश परीक्षा समय पर होगी
एसोसिएशन ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा में विलंब होने से संस्थान की 50 से 60 प्रतिशत सीटों पर ही प्रवेश हो पाते हैं, जिससे इन संस्थानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इस मांग पर कुलपति डा. मनोज कुमार रौथान ने आश्वासन दिया कि स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए तो एनटीए की ओर से सीयूईटी से प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। स्नातकोत्तर व बीएड के लिए विवि मई महीने के अंत तक प्रवेश परीक्षा आयोजित करेंगे, ताकि समय पर कक्षाएं प्रारंभ हो सकें। इस बार सत्र विलंब नहीं होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
