देहरादून , यमुनोत्री धाम जाने वाले यात्रियों के लिए कटापत्थर व हरबर्टपुर में आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे, आईजी गढ़वाल केएस नगियाल, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
विकासनगर के कटापत्थर व हरबर्टपुर स्थित नवनिर्मित बस अड्डे का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आयुक्त गढवाल, जिलाधिकारी देहरादून, आईजी गढवाल, एसएसपी देहरादून सहित उच्चाधिकारी कटापत्थर पहुंचे। उन्होंने यात्रियों हेतु सभी मूलभूत सुविधाएं बनाने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए।
चारधाम यात्रा शुरु होने के बाद भारी संख्या में यात्री पंहुच रहे हैं। व्यवस्थित यात्रा हेतु कमिश्नर गढवाल विनय शंकर पांडे, आईजी गढवाल करन सिंह नागन्याल,जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका, एसएसपी अजय सिंह, एसपी देहात लोकजीत सिंह सहित कई उच्चाधिकारियों ने कटापत्थर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने बताया कि कटापत्थर से अधिकांश यात्री वाहन रवाना कर दिए गये हैं। यदि कोई यात्री वाहन आग नहीं बढता है तो उनके रहने ठहरने की व्यवस्था डुमेट आश्रम में की गयी है। कटापत्थर में भी कुछ होटल खुले हैं जिनमें यात्रियों के भोजन की व्यवस्था है। मोबाइल शौचालय, पीने के पानी के टैंकर आदि की व्यवस्था की गयी है। हरबर्टपुर बस स्टैंड सारी व्यवस्थायें की गयी हैं। कहा कि यात्रियों की संख्या लगातार बढती जा रही है। जिसके चलते उच्चाधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। अधीनस्थ अधिकारियों को व्यवस्थाओं को सुचारु बनाये रखने के लिए दिशा निर्देश दिए गये है।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर भाष्कर लाल शाह, कोतवाल राजेश शाह सहित प्रशासन के अधिकारी व पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें