उत्तरकाशी :-मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार उत्तरकाशी में देर रात से बारिश जारी है। जिससे जनपद के गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल, मुखबा, धराली, सुखी, पर्यटन स्थल सांकरी, फिताड़ी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देर रात्रि से जमकर हिमपात हो रहा है। वही जनपद के निचले क्षेत्रों में बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है।
बर्फबारी की तस्वीरों में साफ देख रहा है बर्फबारी बहुत अधिक हो रही है। एक तस्वीर गंगोत्री धाम की है वही दूसरी तस्वीर दुरस्त मोरी ब्लाक के फिताड़ी गांव की है जहाँ एक फिट तक बर्फबारी हो चुकी है। और यदि दिनभर मौसम ऐसा ही रहा तो शाम तक 3-4 फिट बर्फ पड़ सकती है।
बर्फबारी होने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सोनगाड़ से आगे बंद हो रखा है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने पूर्व अनुमान जारी किया था कि जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें