सामूहिक दुष्कर्म मामला…आरोपियों की जल्द कराई जाएगी शिनाख्त परेड, SIT ने कोर्ट में दिया प्रार्थना
12 अगस्त को उत्तराखंड रोडवेज के अनुबंधित बस का चालक एक किशोरी को दिल्ली से लेकर देहरादून पहुंचा था। देहरादून आईएसबीटी पर आरोपी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर किशोरी से दुष्कर्म किया।
आईएसबीटी सामूहिक दुष्कर्म मामले में पांचों आरोपियों की जल्द ही शिनाख्त परेड कराई जाएगी। इस संबंध में पुलिस न्यायालय से मिलने वाली तिथि का इंतजार कर रही है। पांचों आरोपी फिलहाल सुद्धोवाला जेल में न्यायिक अभिरक्षा में बंद हैं।
12 अगस्त को उत्तराखंड रोडवेज के अनुबंधित बस का चालक एक किशोरी को दिल्ली से लेकर देहरादून पहुंचा था। देहरादून आईएसबीटी पर आरोपी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर किशोरी से दुष्कर्म किया। इस मामले में बाल कल्याण समिति की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने चालक धर्मेंद्र कुमार, रवि कुमार, रोडवेज के ड्राइवर राजपाल, कंडक्टर देवेंद्र और कैशियर का काम कर रहे कंडक्टर राजेश कुमार सोनकर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को पिछले दिनों न्यायालय के आदेश पर पुलिस कस्टडी रिमांड में भी लिया गया था।
इनके कब्जे से बस में डाला गया कंबल और अन्य कपड़े भी पुलिस ने बरामद किए थे। पुलिस इस मामले में बहुत से साक्ष्यों को फोरेंसिक लैब भी भेज चुकी है। अब पुलिस की ओर से आरोपियों की शिनाख्त परेड कराई जानी बाकी है।
इसके लिए पुलिस की ओर से पिछले दिनों न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया गया था। जल्द ही पुलिस शिनाख्त परेड के संबंध में निर्देश दे सकती है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विवेचना की सारी प्रक्रिया जल्द पूरी करने के बाद एसआईटी इस मुकदमे में चार्जशीट दाखिल कर देगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें