*वीरता पदक धारकों को राज्य के परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा में शहीदों के परिजनों को भी किया जायेगा समायोजित – गणेश जोशी।*
देहरादून, 07 अक्टूबर। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद सम्मान यात्रा के उपरांत शहीद हुए शहीदों की सूची तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व सैनिकों के ब्लॉक प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ोतरी के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार भी व्यक्त किया। वीरता पदक धारकों को राज्य के परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा में शहीदों के परिजनों को भी समायोजित किया जाएगा। इस संबंध में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए। वर्तमान तक 30 पात्रों को परिवहन विभाग द्वारा बस पास जारी कर दिये गये है। उन्होंने अधिकारियों को संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की भांति अवकाश प्रदान के प्रस्ताव को कैबिनेट में लाने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में शहीद सैनिकों को मिलने वाली अनुग्रह अनुदान ₹50 लाख की घोषणा के संबंध में भी चर्चा की गई।
बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सेवारत सैनिकों/पूर्व सैनिकों, विधवाओं के आश्रितों को सेना /अर्द्ध सैनिक बलों एवं पुलिस भर्ती हेतु प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों की भोजन व्यवस्था हेतु अनुमन्य धनराशि को रू 80 से बढ़ाकर रू.225 किया गया है। बैठक में शहीद द्वारों के निर्माण के संबंध में भी चर्चा की गई। जिसमे शीघ्र ही जनपद चमोली में तीन लांस नायक रघुवीर सिंह शौर्य चक्र, सिपाही सूरज सिंह तोपाल, सिपाही अनूसूया प्रसाद, महावीर चक्र के नाम के द्वार का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार, जनपद उत्तरकाशी के गार्डसमैन सुंदर सिंह, जनपद अल्मोड़ा के सिपाही दिनेश सिंह बिष्ट, जनपद टिहरी के नायक प्रवीन सिंह और रुद्रप्रयाग के हवलदार देवेंद्र सिंह के नाम से शहीद द्वार का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्य धाम के निर्माण कार्यों के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर सचिव सैनिक कल्याण दीपेंद्र चौधरी, सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर अमृतलाल, उप निदेशक कर्नल एम एस जोधा, उप निदेशक देवेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें