रुड़की में फर्नीचर कारीगर की गला रेतकर हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव, कल से था लापता
युवक देहरादून में फर्नीचर का काम करता था। रविवार को वह काम से घर लौटा था और कुछ वक्त परिवार के साथ बिताने के बाद संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया।
शहर में सोमवार शाम गन्ने के खेत में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आशु पुत्र इसरार के रूप में हुई। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का आशु (20) पुत्र इसरार मूल रूप से रामपुर (रुड़की) का रहने वाला था। वो देहरादून में फर्नीचर का काम करता था। रविवार को वह काम से घर लौटा था और कुछ वक्त परिवार के साथ बिताने के बाद संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। परिवार के लोगों ने आशु की काफी तलाश की लेकिन रातभर उसका कुछ पता नहीं चल पाया
सोमवार शाम करीब छह बजे एक पेट्रोल पंप के पास लोगाें ने गन्ने के खेत में आशु का शव पड़ा देखा।
उसका गला रेता गया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि आशु की गला रेतकर हत्या की गई है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्यारों की तलाश के साथ ही वारदात के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, परिजनों कहना है कि उन्हें आशु के साथ किसी की रंजिश के बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे में यह समझ पाना मुश्किल हो रहा है कि किसने उसकी इस तरह निर्मम हत्या कर दी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





