बारामूला में बलिदान हुए कोटद्वार के राइफलमैन सूरज नेगी, राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि
जम्मू कश्मीर के बारामुला में हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड के जवान ने बलिदान दे दिया। जवान का पार्थिव शरीर आज उनके आवास पर लाया गया, जहा उनकी अंत्येष्टि हुई।
नगर क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर-19 लालपुर निवासी बलिदानी गोरखा रेजिमेंट के राइफलमैन सूरज सिंह नेगी (25) का अंतिम संस्कार रविवार को राजकीय एवं सैन्य सम्मान के साथ मुक्तिधाम में किया गया। बलिदानी के पिता प्रेम सिंह नेगी और बड़े भाई पंकज नेगी ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा।
लालपुर निवासी राइफलमैन सूरज सिंह नेगी 2021 में सेना में भर्ती हुए थे। वह वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तैनात थे और सीमा क्षेत्र में क्रॉस फायरिंग में वह बलिदान हो गए थे। शनिवार देर रात उनका पार्थिव शरीर सैन्य वाहन से लालपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर लाया गया। यहां परिजनों ने उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
नगर क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर-19 लालपुर निवासी बलिदानी गोरखा रेजिमेंट के राइफलमैन सूरज सिंह नेगी (25) का अंतिम संस्कार रविवार को राजकीय एवं सैन्य सम्मान के साथ मुक्तिधाम में किया गया। बलिदानी के पिता प्रेम सिंह नेगी और बड़े भाई पंकज नेगी ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा।
लालपुर निवासी राइफलमैन सूरज सिंह नेगी 2021 में सेना में भर्ती हुए थे। वह वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तैनात थे और सीमा क्षेत्र में क्रॉस फायरिंग में वह बलिदान हो गए थे। शनिवार देर रात उनका पार्थिव शरीर सैन्य वाहन से लालपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर लाया गया। यहां परिजनों ने उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूरज सिंह नेगी की शहादत पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा जम्मू-कश्मीर के बारामूला क्षेत्र में मां भारती की सेवा करते हुए कोटद्वार के वीर पुत्र राइफलमैन सूरज सिंह नेगी के शहीद होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। आपकी वीरता और बलिदान को नमन, आपकी शौर्यगाथा सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगी। विनम्र श्रद्धांजलि। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार शहीद परिवार के साथ खड़ी है और उनकी वीरगाथा को यादगार बनाया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
