आज से कार्यालय में काली पट्टी बांधकर ऊर्जा कर्मी करेंगे काम
अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने आंदोलन तेज कर दिया है । तीनों निगमों के यूपीजेईए से जुड़े सदस्यों ने शनिवार से कार्यालयों में काली पट्टी बांधकर काम करने का निर्णय लिया है।
एसोसिएशन से जुड़े उर्जा कर्मी अवर अभियंता संवर्ग के सदस्यों की सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता के रिक्त पदों पर प्रोन्नति की मांग को लेकर ध्यानाकर्षण कार्यक्रम चला रहे हैं ।लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। संगठन के केंद्रीय महासचिव पवन रावत का कहना है कि अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर यूपीसीएल प्रबंधन को मांग पत्र सोपा गया लेकिन अब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं हो पाया है।
इसके विरोध स्वरूप संगठन से जुड़े सभी सदस्य कल से काली पट्टी बांधकर कार्यालयों में काम करेंगे, यदि इसके बावजूद उनकी मांगों का निस्तारण नहीं हुआ तो वर्क टू रूल के तहत सवेरे 9 बजे से पहले और शाम 5 बजे के बाद सभी अधिकारी अपना मोबाइल स्विच ऑफ रखकर अपना विरोध जताएंगे। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील उनियाल का कहना है कि उनकी जायज मांगों को निगम प्रबंधन नहीं मान रहा है,
उन्होंने कहा कि डिग्री धारी अवर अभियंताओं की पांच सीटें विगत 2016 से रिक्त चल रही है, लेकिन खाली पदों को भरा नहीं जा रहा है, इसके अलावा तीनों निगमो के सहायक अभियंताओं की अधिशासी अभियंताओं के पद पर प्रोन्नति होनी है, पूरे विभाग में अधिशासी अभियंता के पद पर 35 सीटें खाली चल रही है, इसके बावजूद निगम प्रबंधन प्रोन्नति की मांग को लेकर हीलाहवाली कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें