देहरादून:-उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आगाज आज
सुबह 11बजे शुरू होगी सदन कि कार्यवाही
सत्र के पहले दिन सदन में दी जाएगी श्रद्धांजलि
दिवंगत विधायक सरबत करीम अंसारी के साथ ही चार अन्य पूर्व विधायकों को भी दी जाएगी श्रद्धांजलि
सरकार सदन के पटल पर यूसीसी समेत अन्य विधेयक करेगी पेश
5 से 8 फरवरी तक चलेगा उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र
उत्तराखंड विधानसभा सत्र आज सोमवार से शुरू होगा। इसके लिए विधानसभा सचिवालय ने भी तैयारी पूरी कर ली हैं। प्रदेश सरकार की ओर से सदन पटल पर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) समेत अन्य विधेयक पेश किए जाएंगे। उधर, विपक्ष ने भी सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।
विपक्ष यूसीसी, सख्त भू-कानून, मूल निवास, उद्यान घोटाला, वन भूमि से पेड़ कटान और कानून व्यवस्था के अलावा बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर हंगामा कर सकता है। प्रदेश सरकार की ओर से यूसीसी विधेयक सदन पटल में रखने की तैयारी की जा रही है।
पांच से आठ फरवरी तक चलने वाले विधानसभा सत्र के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को विधायकों से 250 से अधिक प्रश्न मिले हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
 


 
											 
																								

 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									