*”उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा नेता द्वारा कांग्रेस के शहीद नेताओं पर की गई अमर्यादित टिप्पणी की घोर निंदा की”*
भाजपा के तथाकथित नेता गणेश जोशी द्वारा देश पर शहीद हुए पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की शहादत पर की गई अमर्यादित टिप्पणी अत्यंत निंदनीय है, एक सभ्य समाज में मर्यादित पद पर बैठे नेता द्वारा इस प्रकार की भाषा शैली उनके मानसिक संतुलन और संस्कारों को परिलक्षित करती है, ऐसे बयान देने से पहले भाजपा के लोगों को आत्म अवलोकन करने की आवश्यकता है, बेहतर होता की तथाकथित नेता अपने प्रश्नों और शब्दों में मर्यादा के तहत देश की जनता को यह बताते की स्वतंत्रता संग्राम संग्राम से लेकर सन 2023 तक कितने भाजपा, जनसंघ और आरएसएस के लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ी और देश के लिए अपनी शहादत दी, जबकि हकीकत यह है कि जब देश स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ रहा था तब इन्हीं के लोग अंग्रेजों के साथ मिलकर देश को बांटने का कार्य कर रहे थे और पेंशन पाकर अंग्रेजी सरकार के खिलाफ चल रहे आंदोलनों तथा स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई को कमजोर करने का कार्य कर रहे थे, ऐसी टिप्पणियों से भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा जनता के बीच में उजागर होता है।
[प्रिय अध्यक्ष जी,
भाजपा सरकार के मंत्री गणेश जोशी द्वारा गाँधी परिवार के बारे मे की गई अनर्गल बयानबाजी एवं इंदिरा जी व राजीव जी की शहादत को हादसा बताये जाने की कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है।
भाजपा सरकार के मंत्री के अनर्गल बयान के विरोध मे मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा जी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कल दिनांक 1 फ़रवरी 2023 को प्रदेशभर के जिला एवं महानगर मुख्यालयों मे भाजपा एवं उसके मंत्री गणेश जोशी का पुतला दहन करने का निर्णय लिया है।
मा0 अध्यक्ष जी की आपसे अपेक्षा है कि आप आपने जिला/महानगर मे उक्त कार्यक्रम प्राथमिकता के आधार पर आयोजित करेंगे कार्यक्रम से सम्बंधित अख़बारों की कतरने प्रदेश कार्यालय को भेजनें का कष्ट करें ताकि मा0 अध्यक्ष जी एवं ए आई सी सी को अवगत कराया जा सक।
मथुरादत्त जोशी
प्रदेश उपाध्यक्ष
संगठन एवं प्रशासन
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें