देहरादून से पंतनगर और अमृतसर के लिए शुरू होगी नियमित उड़ान, जानिए कब से मिलेगी सुविधा
कंपनी ने बीते छह मार्च को कुल चार शहरों के लिए उड़ानें शुरू की थीं। इनमें दो शहरों देहरादून-अयोध्या और पंतनगर-वाराणसी के लिए ही नियमित उड़ानें शुरू हो पाई थीं।
विमानन कंपनी एलाइंस एअर आगामी 23 और 26 मई से देहरादून-पंतनगर और देहरादून-अमृतसर के लिए अपनी नियमित उड़ानें शुरू करने जा रहा है।
कंपनी ने बीते छह मार्च को कुल चार शहरों के लिए उड़ानें शुरू की थीं। इनमें दो शहरों देहरादून-अयोध्या और पंतनगर-वाराणसी के लिए ही नियमित उड़ानें शुरू हो पाई थीं। अब बाकी दो शहरों देहरादून-पंतनगर और देहरादून-अमृतसर के लिए भी नियमित फ्लाइट शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।
इन दोनों शहरों की फ्लाइटों को 23 और 26 मई से शुरू किया जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की ओर से भले ही चारों फ्लाइटों का शुभारंभ एक साथ किया गया था, लेकिन इनमें से दो फ्लाइटें देहरादून-पंतनगर और देहरादून-अमृतसर को बाद में ही शुरू किया जाना था।
एलाइंस एअर ने देहरादून एयरपोर्ट से कुछ शहरों के लिए उड़ानें शुरू की थीं। इसमें कुछ शहरों की फ्लाइटें नियमित चल पाई हैं, जो भी दिक्कतें हैं वह संबंधित कंपनी की तरफ से ही हैं। एयरपोर्ट पर दूसरी कंपनियों की सभी फ्लाइटें नियमित उड़ान भर रही हैं।
– प्रभाकर मिश्रा, निदेशक, जौलीग्रांट एयरपोर्ट
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें