अगले कुछ दिनों में किसान से केंद्रीय कर्मचारियों तक को खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त आने वाली है तो वहीं केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी बढ़ जाएगा। इसके अलावा पेंशनर्स को भी राहत मिलने वाली है।
-होली के बाद सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपये की 11वीं किस्त किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकती है। अब तक 12 करोड़ से ज्यादा छोटे और मझोले किसान इस स्कीम का फायदा ले रहे हैं। योजना के तहत पैसे लेने के लिए पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी जरूरी है। अगली किस्त बिना किसी रुकावट के पाना है तो 31 मार्च तक इसे जरूर पूरा कर लें।
– केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का भी ऐलान होने वाला है। सरकार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों को अभी यह भत्ता 31
फीसदी मिल रहा है और इसके 34 फीसदी किए जाने
की उम्मीद है। वहीं, पेंशनर्स को भी इतनी ही राहत मिलने
की उम्मीद है। बता दें कि सरकार के इस फैसले से 50
लाख से अधिक केन्द्रीय कर्मचारियों और 65 लाख से
अधिक पेंशनर्स को बड़ा फायदा मिलेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
