ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, सीजन की पहली बर्फबारी से ढकी वादियां; तस्वीरें
First Snowfall in Uttarakhand उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है और बदरीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री समेत कई धामों में पहली बर्फबारी हुई है। आंशिक बादलों के बीच उत्तराखंड में पहला हिमपात दर्ज किया गया है। निचले इलाकों में भी सर्द हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बौछारें पड़ने की आशंका जताई है।
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है और आंशिक बादलों के बीच उत्तराखंड में पहला हिमपात दर्ज किया गया है। बदरी-केदार समेत चारोें धाम और आसपास की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। जिससे निचले इलाकों में भी सर्द हवाएं कंपकंपी छुटाने लगी हैं।
मौसम विभाग की ओर से सोमवार को भी प्रदेश के आंशिक से लेकर पूर्ण रूप से बादल छाये रहने और ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बौछारें पड़ने की आशंका जताई गई है। जिससे पारे में और गिरावट आने के आसार हैं।
उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है और करीब दो माह बाद वर्षा के आसार बने हैं। रविवार को सुबह से ही पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडराते रहे। इसके साथ ही पहाड़ से मैदान तक दिनभर हल्की धूप के बीच हवाएं चलती रहीं। जिससे ठिठुरन महसूस की गई। शाम को ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी का सिलसिला शुरू हुआ।
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल, लोखंडी, सुक्की टाप, औली समेत अन्य चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इस दौरान निचले क्षेत्रों में सर्द हवाएं चलने से कड़ाके की ठंड महसूस की जाने लगी। मैदानी क्षेत्रों में भी वर्षा के आसार बने हुए हैं। साथ ही न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है।
दिसंबर के दूसरे सप्ताह में बारिश के आसार
देहरादून समेत कई क्षेत्रों में रात का पारा सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है। जबकि, अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है, जिसके और नीचे जाने की आशंका है। उत्तराखंड में अक्टूबर और नवंबर लगभग सूखे रहने के बाद अब दिसंबर के दूसरे सप्ताह में बारिश के आसार बने हैं। जिससे प्रदेश में सूखी ठंड से भी निजात मिलने की उम्मीद है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिससे ज्यादातर क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं। चोटियों पर हिमपात की सूचना है। सोमवार को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल,अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में चोटियों पर हिमपात और निचले क्षेत्रों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। जिससे ज्यादातर क्षेत्रों में पारे में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने की आशंका है।
प्रमुख शहरों का तापमान
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 22.6, 5.8
ऊधमसिंह नगर, 22.6, 5.8
मुक्तेश्वर, 8.4, 2.0
नई टिहरी, 13.2, 2.5
मौसम ने ली करवट, तीन महीने बाद आसमान में छाए बादल
मसूरी। मानसून के विदा होने के बाद लगभग तीन महीने बाद शुक्रवार दोपहर बाद आसमान में बादल घिरने लगे तो लोगों में बारिश और हिमपात होने की संभावनाएं नजर आने लगी। रविवार को सुबह चटख धूप खिली लेकिन सुबह से ही शीत भरी हवाओं से सभी को परेशान रखा।
दोपहर बाद लगभग दो बजे के बाद आसमान में बादल घिरने लगे थे। रविवार सुबह तापमान तीन डिग्री सेल्सियश तक लुढक गया था जिससे लोग ठिठुरते रहे। बादल छाने के बाद शीत भरी हवाएं चलना कुछ कम हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें