चार युवकों की मौत: दून के ओएनजीसी चौक की तरह हुआ हादसा; रात, एसयूवी, रफ्तार…फिर ट्रक में घुसी कार, तस्वीरें
ऋषिकेश में देर रात तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। कार कई गाड़ियों को ओवरटेक करते हुए एक ट्रक से टकरा गई। जिसमें चार युवकों की जान चली गई।

एक साल पहले देहरादून के ओएनजीसी चौक में हुए हादसे की तरह ही मंगलवार रात मनसा देवी मंदिर के रेलवे फाटक के पास देर रात भीषण दुर्घटना हुई। वहां जिस तरह तेज रफ्तार एसयूवी कार ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई थी उसी तरह यहां भी तेज रफ्तार एसयूवी ट्रक के पीछे जा घुसी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी 100 किमी प्रति घंटा से ऊपर की रफ्तार से जा रही थी। दुर्घटना के ठीक पहले चालक नियंत्रण खो बैठा। हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही एक थार गाड़ी में सवार युवक ने बताया कि इस कार ने कुछ ही देर पहले उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया था।
चालक इसे बहुत तेज रफ्तार पर चला रहा था। जिस तरह से इस एसयूवी कार ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को ओवरटेक कर आगे बढ़ती जा रही थी। उससे हमें ही डर लगा था। देखते ही देखते वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
दुर्घटनाग्रस्त कार इतनी तेजी से ट्रक के पीछे घुसी की कार की छत पूरी तरह पिचक गई। सबसे अधिक दबाव कार के बाएं हिस्से पर पड़ा। इस कारण चालक का शव कुछ हद तक ठीक था। बाकी तीन लोगों के शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गए।
क्षत-विक्षत शव बाहर निकालने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मांस के लोथड़े सड़क पर इधर-उधर बिखर गए। वाहन काटकर शव निकाले जा सके
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि सड़क पर आए किसी जानवर को बचाने के चक्कर में चालक ने कार को बाईं ओर मोड़ा और नियंत्रण खो बैठा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





