संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मृत मिला चार वर्ष का बच्चा, सौतेली मां पर मारपीट करने का आरोप
चार वर्षीय बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मृत मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब तक सौतेली मां के बच्चे के साथ मारपीट करने की बात सामने आ रही है।
कोतवाली अंतर्गत मारखम ग्रांट बुल्ला वाला गांव में एक चार वर्षीय बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मृत मिला। आरोप है कि बच्चे की सौतेली मां ने उससे मारपीट की थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सोमवार की शाम 7:30 बजे मारखम ग्रांट ग्राम पंचायत के बल्ला वाला गांव के एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक चार वर्षीय बालक मृत अवस्था में मिलने की सूचना मिली।
मृतक की पहचान विवान चार पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन बच्चे को लेकर हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट गए थे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पास पड़ोस और प्रथम दृष्टया पूछताछ में सामने आया है कि उसकी सौतेली मां अक्सर उससे मारपीट किया करती थी
जबकि पुलिस को उसकी मां ने पूछताछ में बताया कि बच्चा बाथरूम में गिरा दिखाई दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





