प्रदेश के चार मेडिकल कॉलेजों को मिले 10 डॉक्टर, जानें कहां-कहां मिली है तैनाती
प्रदेश के चार मेडिकल कॉलेजों को 10 डॉक्टर है। मरीजों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।
राजकीय दून, रुद्रपुर, हल्द्वानी और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को 10 डॉक्टर मिले हैं। बुधवार को 24 डॉक्टरों के साक्षात्कार हुए थे। इसमें से 10 का चयन किया गया।निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज के लिए एक-एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट, रेडियोथेरेपिस्ट, महिला रोग और पैथोलॉजिस्ट का चयन हुआ है।
इसके अलावा रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के लिए एक-एक दंत रोग विशेषज्ञ और ईएनटी, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को तीन और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को एक डॉक्टर मिला है। इससे मरीजों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
