आज दिनांक 11/10/2025 को समय करीब 19:45 पर चौकी आईएसबीटी पर सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन सेंट ज्यूड चौक से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जा रहा था जिसने अनियंत्रित होकर कुछ लोगों को टक्कर मारकर घायल किया है।
सूचना मिलने पर तत्काल पटेल नगर पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया एक (निसान माइक्रा) गाड़ी रंग सफेद सेंट जूड चौक से करीब 100 मीटर आगे ट्रांसपोर्ट नगर की ओर एक्सीडेंटल अवस्था में खड़ी थी जिसके संबंध में आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि इस गाड़ी के ड्राइवर द्वारा पैदल चल व खड़े कुछ लोगों को टक्कर मारकर घायल किया गया है, जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल भिजवा दिया है। मौके से गाड़ी का ड्राइवर फरार है। गाड़ी को कब्जे पुलिस लिया गया। उक्त घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु होना पाया गया व अन्य घायलों की जानकारी की जा रही है जिनका विभिन्न चिकित्सालय में उपचाराधीन होना बताया ।
पुलिस द्वारा प्रारंभिक रूप से घटना की जानकारी पर ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन बुड्ढी निवासी मुजम्मिल का है जिसके द्वारा उक्त वाहन में खराबी होने के कारण उसको सेंड जूस चौक के पास वसीम के वर्कशॉप में रखा गया था उक्त वाहन का रिपेयर कार्य चल रहा था उक्त वर्कशॉप में कार्य करने वाले अब्बू नमक व्यक्ति द्वारा उक्त वाहन कि मेंटेनेंस चेक करने के लिए वर्कशॉप से बाहर गाड़ी निकाली गई व वर्कशॉप वापस आते वक्त वर्कशॉप से करीब 40 मीटर पहले उक्त चालक द्वारा सड़क पर खड़े हुए व चल रहे कुछ व्यक्तियों को टक्कर मारकर घायल कर दिया, व घबराहट में वाहन को वहीं छोड़कर भाग गया । उक्त वाहन को पुलिस द्वारा कब्जे में लेते हुए वर्कशॉप के मलिक वसीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है व फरार चालक की तलाश करते हुए संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
उक्त घटना में जितेंद्र बिष्ट पुत्र बीरेंद्र सिंह बिष्ट निवासी केशव विहार चंद्रबनी,
की मृत्यु हुई है व रितिक राजपूत निवासी चंद्रबनी जो घायल है जिसका वेलवेट चिकित्सालय में उपचार चल रहा है घटनास्थल से पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ कर घटना व घायलों की विस्तृत जानकारी की जा रही।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
