पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने चार के खिलाफ दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुकदमा, यह है मामला
हरिद्वार के मंगलौर में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपियों ने मंदिर की संपत्ति को अवैध रूप से खरीदने के लिए 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। एसएसपी के आदेश पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने मंदिर के ट्रस्टी होने के नाते शिकायत दर्ज कराई।
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने चार लोगों पर धोखाधड़ी से मंदिर की संपत्ति को अवैध रूप से क्रय करने एवं 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा एसएसपी के निर्देश पर दर्ज किया है। .
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा लंढौरा रंग महल निवासी पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन में श्रीरामचंद्र महाराज का मंदिर है। जिसके ट्रस्ट में मंदिर के लिए वह लंबे समय से प्रबंधक के रूप में भावनात्मक लगाव के साथ संरक्षित करने का काम कर रहे हैं ।
उनके संज्ञान में आया है कि ईश्वर दयाल निवासी पश्चिमी अंबर तालाब रुड़की द्वारा कथित विक्रेता के तौर पर नवीन गिरी निवासी ग्राम राजपुर मुस्तफाबाद उर्फ गाधारोना प्रशांत शर्मा निवासी मोहल्ला लाटो वाली गली कनखल, विनोद कुमार निवासी पूर्वी अंबर तालाब रुड़की और रोहित गिरी निवासी ग्राम राजपुर मुस्तफाबाद ने आपस में साज खाकर बिना किसी अधिकार के मंदिर श्रीरामचंद्र महाराज की संपत्ति को अपना बताते हुए छल कपट तरीके से अवैध 20 लाख रुपए में इकरारनामा 30 अक्टूबर 2024 को करते हुए दस लाख रूपये का लेनदेन किया है। जबकि उन्हें विक्रय और क्रय करने का कोई अधिकार प्राप्त नहीं है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
