हाथ में पिस्टल लिए पिटाई करता दिखा पूर्व विधायक चैंपियन का बेटा, वीडियो वायरल होने के बाद नोटिस जारी
घटना 14 नवंबर की रात राजपुर रोड पर मसूरी डायवर्जन के पास हुई थी। घटना के बाद चैंपियन के बेटे दिव्य का वीडियो सामने आया, जिसमें देखा जा सकता है कि वह और उनका गनर सड़क पर पिस्टल हाथ में लिए एक शख्स की पिटाई कर रहे हैं।
राजपुर थाना क्षेत्र में पिस्तौल लेकर कार सवार की पिटाई करते नजर आ रहे पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी दिव्य प्रताप को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। पिटाई और गाली-गलौज करते नजर आने पर मामले में आपराधिक बल प्रयोग करने समेत दो धाराएं जोड़ी गई हैं।
मौके पर जिन तीन हथियारों का प्रदर्शन किया गया उनके लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी को लिखा गया है। मामले में शामिल पुलिसकर्मी (गनर) को उसी दिन हरिद्वार एसएसपी के आदेश पर निलंबित कर दिया गया था। एसएसपी ने बताया कि घटना के बाद शुरुआती तथ्यों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
बाद में सीसीटीवी के आधार पर गाड़ी नंबर से आरोपियों का पता लगाया गया। जिस बोलेरो कार ने दूसरी कार को ओवरटेक करके रोका था, वह सरकारी नहीं बल्कि निजी गाड़ी थी। उसे सीज किया जा चुका है। उस पर हूटर लगा होने की वजह से कानूनी कार्रवाई की गई है। दूसरी ओर वारदात का शिकार बने पूर्व मुख्य सचिव एस. रामास्वामी के बेटे आर यशोवर्धन व उनके ड्राइवर की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
घटना 14 नवंबर की रात राजपुर रोड पर मसूरी डायवर्जन के पास हुई थी। घटना के बाद चैंपियन के बेटे दिव्य का वीडियो सामने आया, जिसमें देखा जा सकता है कि वह और उनका गनर सड़क पर पिस्टल हाथ में लिए एक शख्स की पिटाई कर रहे हैं। उसके साथ गाली-गलौज करके धमकाते भी नजर आ रहे हैं।
पीड़ित आर. यशोवर्धन के अनुसार, उस रात दिलाराम चौक से साईं मंदिर की ओर जाते समय आरोपियों की लैंड क्रूजर कार और बोलेरो कार ने उन्हें ओवरटेक करने का प्रयास किया था। सड़क पर जगह न होने कारण वह ओवरटेक के लिए जगह नहीं दे पाए। मसूरी डायवर्जन के पास आरोपियों ने उनकी कार को जबरन रुकवाया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





