उत्तराखंड के सभी पुर्व विधायक एकजुट, संगठन बना कर मिले विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी।*
उत्तराखंड के सभी पूर्व विधायकों ने मिलकर संगठन बनाया है। पूर्व विधायकों के संगठन में अभी 30 से 35 विधायक एकजुट हुए हैं और जिन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी से मुलाकात की है
उत्तराखंड के सभी ज्वलंत विषयों और समसामयिक विषयों पर अपनी राय देने साथी अपने अनुभवों के आधार पर विचार विमर्श करने के लिए उत्तराखंड की पूर्व विधायकों ने मिलकर अपना एक संगठन तैयार किया है और संगठन की रणनीति तैयार करने साथ ही संगठन का एक अधिकारिक ढांचा तैयार करने के लिए दिसंबर में यह पूर्व विधायकों का संगठन एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रहा है तो वही इस कार्यक्रम के लिए भाजपा की अंतरिम सरकार में मंत्री रहे और नरेंद्र नगर से पूर्व विधायक लाख राम जी उसी को अध्यक्ष बनाया गया है।
संगठन के लोगों का कहना है कि प्रदेश सरकार के कामकाज को लेकर पूर्व विधायक भी अपने अपना योगदान देना चाहते हैं साथ ही उनका कहना है कि प्रदेश में के जो हालात है उस उन हालातों में पूर्व विधायकों की नाराजगी भी इस संगठन की एक बड़ी वजह है संगठन के लोगों का कहना है कि वह आने वाले टाइम में अपने सामाजिक संगठन के माध्यम से विचार विमर्श कर प्रदेश के विकास में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं। फिलहाल 35 विधायकों के इस ग्रुप में हरक सिंह रावत कुंवर प्रणव चैंपियन सहित बीजेपी और कांग्रेस के तमाम बड़े चेहरे शामिल हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पूर्व विधायकों की सुनवाई नही हो पा रही है जिस वजह से यह ग्रुप
सरकार के ऊपर एक प्रेशर ग्रुप के रूप में काम करना चाह रहा है। इसी वजह से सभी विधायकों ने मिलकरएक प्रेशर ग्रुप बनाने की तैयारी की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें