*पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जाना जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के स्वास्थ्य का हालचाल।*
देहरादून: सिनर्जी अस्पताल, देहरादून पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परम पूज्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज का कुशलछेम जाना। कुछ दिनों से स्वामी रामभद्राचार्य जी अस्वस्थ चल रहे हैं और बीते शनिवार उन्हें सिनर्जी अस्पताल, देहरादून में भर्ती करवा गया।
जहाँ विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उनका सघन जांच एवं उपचार किया जा रहा है। पूर्व सीएम ने उपचार कर रहे डॉक्टर्स की टीम ( डॉ. लवकुश, डॉ. सुधीर और डॉ. अमर पाल) से स्वामी जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। डॉक्टरों ने बताया की उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और शीघ्र ही उन्हें डिसचार्ज किया जाएगा।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की प्रसन्नता की बात है कि राम जी की कृपा से स्वामी जी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों धार्मिक और आध्यात्मिक ग्रंथों की रचना करने वाले और हमारे राष्ट्र की धरोहर पूज्य स्वामी जी शीघ्र स्वस्थ होकर लौटें और राममय भारत का पुनः मार्गदर्शन करें ऐसी हम सब कामना करते हैं।
इस अवसर पर निवर्तमान मेयर देहरादून सुनील उनियाल (गामा), अस्पताल प्रशासन आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें