पूर्व सीएम हरीश रावत का तंज, ट्रिपल इंजन सरकार में परिसंपत्तियों के नाम पर कुछ नहीं मिला
हरीश रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर भाजपा के शीर्ष मंत्री व आध्यात्मिक महापुरुष का बयान पढ़ा। जिसमें कहा गया कि नहरों व परिसंपत्तियों को उत्तर प्रदेश से बंटवारे से लेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, ट्रिपल इंजन सरकार में परिसंपत्तियों के नाम पर उत्तराखंड को कुछ नहीं मिला। नौ साल में भाजपा के मुख्यमंत्री व मंत्री आए गए, लेकिन राज्य को परिसंपत्तियां नहीं मिलीं।
हरीश रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर भाजपा के शीर्ष मंत्री व आध्यात्मिक महापुरुष का बयान पढ़ा। जिसमें कहा गया कि नहरों व परिसंपत्तियों को उत्तर प्रदेश से बंटवारे से लेंगे। पिछले नौ वर्ष से भाजपा के मुख्यमंत्री व मंत्री यही बयान देते रहे हैं। कांग्रेस सरकार के तीन साल में परिसंपत्तियां भी लीं।
जो पैसे उत्तराखंड को मिलने थे, वह भी लिए और जल संपत्ति के बंटवारे में भी कई नहरें और कई सिंचाई परिसंपत्तियां वापस लीं। हमारी सिंगल इंजन की सरकार थी। आज डबल व ट्रिपल इंजन की सरकारें दोनों राज्यों में हैं। परिसंपत्तियों के नाम पर तो उत्तराखंड को कुछ भी नहीं मिला, लेकिन हरिद्वार, बदरीनाथ व केदारनाथ में बहुमूल्य भूखंड अवश्य उत्तर प्रदेश को दिए हैं।
हरीश रावत ने कहा, देहरादून में नाले-खालों और सरकारी भूमि पर बने बड़ी-बड़ी अट्टालिकाओं पर तो कोई निशान नहीं लगाया जा रहा है। रिस्पना और बिंदाल के किनारे और उनसे मिलने वाली जल धाराओं के किनारे रहने वाले लोगों के घरों पर चिन्ह लगाए जा रहे हैं।
इससे गरीबों में दहशत है। लोग वर्षों से बिजली, पानी का बिल जमा करने के साथ दूसरी सभी औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं। इस दहशत के वातावरण के खिलाफ आवाज उठनी चाहिए। 20 अप्रैल को इसके खिलाफ आवाज उठाऊंगा, किस रूप में उठाऊंगा यह मैं तय करूंगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
