जिसे ढूंढा गली गली, वो घर के पिछवाड़े मिली!
#थैंक्यू_सविन_बंसल जी, जो काम दिन भर में नहीं हो पाया आपने अनंतोगत्वा देर ही सही, मेरा नाम ढूंढने के लिए कष्ट तो उठाया। मैं आपकी श्रद्धा संहिता के लिए कृतज्ञ रहूंगा और एक धन्यवाद माननीय महेंद्र भट्ट जी के लिए भी बनता है। उन्होंने बहुत सही सलाह दी है कि मैं अपने वोट की रक्षा के लिए जागरूक रहूं, थैंक्यू भट्ट जी। जब आपके राजनीतिक पिछवाड़े में वोटों के डकैत आ गये हों तो अपने वोट की रक्षा के लिए सावधान तो रहना ही पड़ेगा। आगे ख्याल रखूंगा। मगर एक शानदार #मेयर, देहरादून को मिलने जा रहा है, मैं उस शानदार व्यक्ति के लिए वोट नहीं डाल पाया इसका मुझे अवश्य मलाल रहेगा। सॉरी विरेंद्र, मगर मेरा ढेर सारा आशीर्वाद आपके साथ है।
Mahendra Bhatt
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें