पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा पर लगाया झूठ बोलने का आरोप, किया भंडाफोड़ अभियान शुरू करने का एलान
हरीश रावत ने कहा, भाजपाई झूठ बोलने में माहिर है, इस झूठ का भंडाफोड़ करने के लिए अभियान शुरू करूंगा। इस दौरान पूरे प्रदेश का दौरा कर लोगों के बीच भाजपा के झूठ को सामने रखा जाएगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप लगा, इसके खिलाफ भंडाफोड़ अभियान शुरू करने का एलान किया है। कहा, इस अभियान की शुरूआत दो अप्रैल को गंगा आरती से की जाएगी। इस बार अभियान के दौरान कम से कम 20 दिन उत्तराखंड के दूरदराज क्षेत्रों में जाऊंगा।
हरीश रावत ने कहा, भाजपाई झूठ बोलने में माहिर है, इस झूठ का भंडाफोड़ करने के लिए अभियान शुरू करूंगा। इस दौरान पूरे प्रदेश का दौरा कर लोगों के बीच भाजपा के झूठ को सामने रखा जाएगा।
इस बार यह प्रयास करुंगा की 20 दिन तक उत्तराखंड के दूरदराज क्षेत्रों तक पहुंचा जाए। अभियान की सफलता के लिए दो अप्रैल को अपने आवास पर मां के कुष्मांडा स्वरूप की आराधना करूंगा।
इसके साथ ही सरकार की ओर से की जा रही किसानों की उपेक्षा के प्रति आक्रोश प्रकट करने के लिए एक घंटे का मौन व्रत रखूंगा। शाम को रुड़की में गंगा आरती से अभियान का श्रीगणेश करूंगा। मेरा मौन व्रत गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित न करने व इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों के बकाये की अनदेखी के विरोध में होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
