: वनकर्मियों ने चेकिंग के दौरान 180 टीन अवैध लीसा पकड़ा, पांच आरोपी गिरफ्तार
वनकर्मियों की टीम को दो पिकअप वाहन चकराता क्षेत्र से विकास नगर की ओर आते दिखाई दिए। टीम ने रोका तो दोनों पिकअप से लगभग 180 टीन प्रतिबंधित लीसा मिला।
चकराता वनप्रभाग रिवर रेंज डाकपत्थर में वनकर्मियों ने चेकिंग के दाैरान 180 टीन अवैध लीसा बरामद किया है। चकराता वनप्रभाग इन दिनों अवैध खनन व वन उपज की रोकथाम के लिए अंबाडी जलालिया बैरियर पर सघन चेकिंग अभियान चला रहा है। अभियान के दौरान मंगलवार को बैरियर के पास तड़के करीब चार बजे दो पिकअप वाहन चकराता क्षेत्र से विकास नगर की ओर आते दिखाई दिए। वनकर्मियों ने रोका तो दोनों पिकअप से लगभग 180 टीन प्रतिबंधित लीसा मिला। वन कर्मियों के द्वारा पूछताछ करने पर चालकों के पास कोई वैध अभिलेख नहीं मिले।
दोनों पिकअप वाहन सहित पांच आरोपियों को वन कर्मियों ने पकड़ लिया। आरोपियों को वन अधिनियम के संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। कार्यवाई के दौरान एक दरोगा गौतम छेत्री, बैरियर इंचार्ज और सूरत सिंह नेगी, खजान सिंह चौहान देवशीष, दरोगा दीपक कोहली, अमित सिंह, संजय सिंह रावत, अरुण चौहान, आयुष तिवारी और अरविंदर भंडारी आदि माैजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
