मसूरी वन्यजीव विहार के विनोग में “8वें उत्तराखण्ड बर्ड फेस्टिवल’ के उद्घाटन समारोह में राज्य के वन मंत्री, सुबोध उनियाल व क्षेत्र के विधायक प्रीतम सिंह पंवार शामिल हुए। तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में बड़ी संख्या में पक्षी-प्रेमी व क्षेत्रीय / स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर मा० मंत्री जी ने आयोजन के लिए विभाग की सराहना करते हुए इसकी निरन्तरता पर बल दिया,
क्योंकि राज्य की आर्थिकी संवर्धन के ऐसे आयोजन से रोजगार के अवसर सृजित होते हैं। उन्होंने मसूरी के होटलियर्स व स्थानीय “होमस्टे” संचालकों को क्षेत्र के प्रमुख आकर्षण में बर्ड वाचिंग को शामिल करने की अपील की। उल्लेखनीय है कि मसूरी वन्यजीव विहार के बिनोग में लगभग 230 प्रजाति के पक्षी तथा लगभग 150 प्रजाति की तितलियां हैं। बर्ड-वाचिंग के क्षेत्र में कार्य कर रहे पक्षी प्रेमियों की प्रशंसा कर उन्हें सम्मानित किया गया एवं स्थानीय युवाओं को इससे जोड़ने का आह्वान किया गया।
मंत्री ने क्षेत्रान्तर्गत ईको विकास समितियों के गठन एवं उनकी सक्रियता के लिए सरकार के प्रयासों को दोहराया तथा इस श्रेणी में प्रदेश के अभयारणों को भी जोड़े जाने पर जोर दिया। बर्ड-गैलरी के उद्घाटन व “बर्ड फेस्टिवल” के आयोजन के लिए मा० मंत्री जी द्वारा राज्य के वन बल प्रमुख श्री धनञजय मोहन के प्रयासों की सराहना की गई। प्रमुख वन संरक्षक (वन्य जीव) / मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक श्री रंजन मिश्रा, प्रभागीय वनाधिकारी, मसूरी श्री अमित कंवर व अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी आयोजन में प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें