पहली बार दो रोहिंग्या के ठहरने से हड़कंप, चंदा एकत्रित कर रहे थे दोनों, जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि 17 मार्च को दो लोग बादशाह चौक के पास चंदा एकत्रित कर रहे थे। उनके संदिग्ध नजर आने पर किसी ने इसकी सूचना पुलिस और खुफिया विभाग को दी।
रुड़की में पहली बार दो रोहिंग्या मुसलमान के आने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी मिलने पर पुलिस और एलआईयू में हड़कंप मच गया। जांच में सामने आया है कि दोनों एक रात सराय में ठहरे थे और चंदा एकत्रित कर रहे थे। इसके बाद दोनों अमरोहा चले गए हैं। पुलिस और स्थानीय एलआईयू अमरोहा पुलिस से दोनों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
रुड़की और आसपास का क्षेत्र पहले से ही संवेदनशील है। रुड़की में बम ब्लास्ट और कई बांग्लादेशियों के गिरफ्तार होने के मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी भी मिल चुकी है। पिछले दिनों बूचड़ी ढंडेरा रेलवे फाटक के पास रेलवे पटरी पर गैस सिलिंडर मिल चुका है, ऐसे में पहली बार रुड़की क्षेत्र में रोहिंग्या आने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जा रहा है कि 17 मार्च को दो लोग बादशाह चौक के पास चंदा एकत्रित कर रहे थे। उनके संदिग्ध नजर आने पर किसी ने इसकी सूचना पुलिस और खुफिया विभाग को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और खुफिया विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों से पूछताछ की। पता चला कि दोनों रोहिंग्या मुस्लिम हैं और हैदराबाद से आए हैं। दोनों के पास शरणार्थी कार्ड भी हैं। उन्होंने अपना नाम नाम मोहम्मद तारिस और शाबिर अहमद बताया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में चंदा मांगने का काम करना बताया। दोनों चौक के पास एक सराय में रात में ठहरे थे। दोनों ने बताया कि वह 19 मार्च को रुड़की से अमरोहा जाएंगे। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने अमरोहा पुलिस से संपर्क साधा है। ताकि दोनों के बारे में कुछ और जानकारी जुटाई जा सके।सराय मालिक से हो रही पूछताछ
पुलिस जिस सराय में दोनों रोहिंग्या एक रात ठहरे थे उसके मालिक से भी पूछताछ कर रही है। साथ ही सराय मालिक ने उनकी आईडी ली थी या नहीं इसकी भी जांच की है।
यह मामला खुफिया विभाग से जुड़ा है। वह अपने स्तर से जांच करते हैं। पुलिस को अगर ऐसी कुछ जानकारी मिलती है तो इसकी जांच की जाएगी।
– शेखर चंद्र सुयाल, एसपी देहात
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
