उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी और 16 मार्च 2024 तक चलेंगी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी 2024 तक चलेंगी। इस वर्ष 2.10 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं कुल 1228 केंद्रों पर परीक्षाएं देंगे।
शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव और अन्य चीजों को देखते हुए परीक्षाओं का कार्यक्रम तय किया गया है। समय से परीक्षा होने के बाद परीक्षा परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे, जिससे कि 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई करने वाले छात्राओं को एडमिशन लेने में कहीं से कोई दिक्कत ना हो।
इसके अलावा अंक सुधार परीक्षा भी समय से आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा शिक्षा महानिदेशक ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए छुट्टियों के समय में भी शिक्षकों से अनुरोध किया गया है कि वह एक्स्ट्रा क्लास लेकर बच्चों की तैयारी कराएं ताकि उनके परीक्षाफल अच्छे आएं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें