*नियमों का उल्लंघन करने वालो पर भारी पड़ रही पुलिस की पैदल गस्त*
*त्यौहारी सीजन के दौरान बेहतर यातायात व्यवस्था के लिये कार्यालय में नियुक्त पुलिस बल को भी उतारा सड़को पर*
*एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर जनपद के नगर व देहात क्षेत्रो मे जारी है पुलिस की पैदल गश्त*
*सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा भीड-भाड वाले स्थानों/मुख्य बाजारों तथा मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों से की जा रही पूछताछ।*
*अस्थाई अतिक्रमण/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के साथ-साथ महत्वपूर्ण/संवेदनशील प्रतिष्ठानों में सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जा रहा जायजा।*
वर्तमान में चल रहे त्योहारी सीजन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में भीड-भाड वाले स्थानों, मुख्य बाजारों, मुख्य मार्गों/चौराहों पर अधिक से अधिक पुलिस बल के साथ नियमित रूप से पैदल गश्त करने तथा नियमो का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रो में नियमित रूप से पैदल गश्त करते हुए संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग तथा अस्थाई अतिक्रमण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
इसी क्रम में आज दिनाँक 06/10/2024 को पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में भीड-भाड वाले स्थानों/मुख्य बाजारों तथा मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई, साथ ही अस्थाई अतिक्रमण तथा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के साथ-साथ महत्वपूर्ण/संवेदनशील प्रतिष्ठानों में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यालयो में नियुक्त पुलिस बल को भी स्थानीय पुलिस के सहयोग के लिए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में यातायात / सुरक्षा व्यवस्था हेतु नियुक्त किया गया।
*पैदल गस्त/चैकिंग मे पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही का विवरण :-*
01- थाना/चौकी पर लाये गये संदिग्ध व्यक्तियो की संख्या – 194
02- चैकिंग/गस्त के दौरान पुलिस 81 P.Act मे चालान – 153 संयोजन शुल्क — 38500/-
03- एमवी एक्ट मे सीज – 46
04- एम0वी0 एक्ट मे चालान कोर्ट –38
05- एमवी एक्ट मे संयोजन चालान – 148 चालान पर 78000/- रू0 संयोजन राशि
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें