एतद्वारा सूचित किया जाता है कि वन आरक्षी परीक्षा-2022 के अन्तर्गत आयोजित लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा दिनांक 09 अप्रैल 2023, शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 31 अक्टूबर 2023 से दिनांक 03 नवम्बर 2023 एवं अभ्यर्थियों के अभिलेखों के सत्यापन दिनांक 22 सितम्बर 2023 से दिनांक 11 अक्टूबर 2023 तक के क्रम में अर्ह अभ्यर्थियों की प्रवीणता के आधार पर अनारक्षित श्रेणी एवं अनारक्षित / उत्तराखण्ड महिला के 01-01 पद को रोकते हुए वन आरक्षी परीक्षा-2022 का चयन परिणाम दिनांक 15 जनवरी 2024 को घोषित किया गया है।
इसके साथ ही अनारक्षित एवं अनारक्षित / उत्तराखण्ड महिला के 01-01 के सापेक्ष शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु अनुपूरक सूची-3 एवं प्रतीक्षा सूची के लिए शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु सूची निर्गत की गयी है। अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु अनुपूरक सूची-3, चयन परिणाम, प्रतीक्षा सूची के लिए शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु सूची, कट ऑफ मार्क्स एवं अभ्यर्थियों के लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के प्राप्तांक इत्यादि आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित किये गये हैं। शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए परीक्षा आयोजन से सम्बन्धित तिथि एवं अन्य आवश्यक विवरण पृथक से आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित किये जायेंगे। शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के पश्चात वन आरक्षी परीक्षा-2022 के अन्तर्गत प्रतीक्षा सूची तैयार की जायेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें