मैदान में कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम, तापमान गिरने से ठंड बढ़ी, येलो अलर्ट जारी
आज प्रदेश के मैदानी इलाकों में कोहरा छाया है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कोहरा छाने से पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी सूखी ठंड परेशान करेगी।
उत्तराखंड में अब ठंड बढ़ गई है। आज हरिद्वार में कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम दिखी। आज कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम नए साल में बारिश-बर्फबारी का तोहफा दे सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 30-31 दिसंबर के साथ एक जनवरी को पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कोहरा छाने से पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी सूखी ठंड परेशान करेगी। हालांकि 29 दिसंबर तक प्रदेशभर का मौसम शुष्क रहेगा।
कोहरे की मार, धीमी हुई ट्रेनों की रफ्तार, वंदे भारत सहित कई ट्रेनें लेट
कोहरे की मार ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर रही है। इस वजह से शुक्रवार के देहरादून आने वाली वंदे भारत से लेकर हावडा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन देरी से पहुंची। हावड़ा से आने वाले कुंभ एक्सप्रेस 2369 शुक्रवार को समय पर दून रेलवे स्टेशन नहीं पहुंची। रात्रि 11 बजे के बाद ही ट्रेन के आने की संभावना जताई जा रही थी। इन ट्रेन को यहां दो घंटे बाद 237 के रूप में यहां से रवाना किया जाता है। ऐसे में यदि यह ट्रेन 11 बजे के करीब पहुंचती है तो यहां से रात्रि सवा एक बजे रवाना की जाएगी।
इसके अलावा वंदे भारत देहरादून रेलवे स्टेशन पर करीब 13:35 बजे पहुंचती है लेकिन यह ट्रेन 13:50 बजे करीब 15 मिनट की देरी से पहुंची। इसके अलावा अमृतसर से देहरादून आने वाली ट्रेन 4632 सुबह करीब 9:45 बजे देहरादून रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है लेकिन कोहरे की वजह से यह ट्रेन भी शुक्रवार को करीब सवा चार घंटे देरी से 14:10 बजे देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंची।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





