नीट यूजी काउंसलिंग का पहला चरण…सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीटें भरी, निजी कॉलेजों में कम रुझान
एचएनबी मेडिकल विवि ने 29 अगस्त को नीट यूजी प्रथम चरण की काउंसलिंग के तहत सीट आवंटन किया था। एमबीबीएस व बीडीएस की 977 सीटें आवंटित की गई थीं, जिनमें से 653 पर दाखिले हुए हैं।प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नीट यूजी काउंसलिंग के पहले चरण में आवंटित एमबीबीएस की 396 सीटों में से 359 पर दाखिले हो गए हैं। 37 सीटें खाली बची हैं। कुल मिलाकर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिलों की मारामारी नजर आई जबकि निजी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में छात्रों ने ज्यादा रूचि नहीं दिखाई।
एचएनबी मेडिकल विवि ने 29 अगस्त को नीट यूजी प्रथम चरण की काउंसलिंग के तहत सीट आवंटन किया था। एमबीबीएस व बीडीएस की 977 सीटें आवंटित की गई थीं, जिनमें से 653 पर दाखिले हुए हैं। 324 खाली रह गई। दून मेडिकल कॉलेज में 113 आवंटित सीटों में से 102 दाखिले हुए। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 94 में से 87 दाखिले हुए। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 114 आवंटित सीटों में से 102 पर दाखिले हुए। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 75 आवंटित सीटों में से 68 पर दाखिले हुए। हिमालयन मेडिकल कॉलेज जौलीग्रांट में 142 आवंटित सीटों के मुकाबले 100 दाखिले हुए जबकि एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में 136 आवंटित सीटों के मुकाबले 60 दाखिले हुए। सीमा डेंटल कॉलेज में 92 में से 58 और उत्तरांचल डेंटल कॉलेज में 85 में से 44 सीटों पर दाखिले हुए हैं।
पहले चरण में सभी कॉलेजों में कुछ आरक्षण की सीटें भी खाली रह गई थीं। बची हुई एमबीबीएस व बीडीएस सीटों पर दाखिले के लिए अब दूसरे चरण की काउंसलिंग होगी। विवि के कुलसचिव डॉ. आशीष उनियाल ने बताया कि शेष सीटों पर दाखिले के लिए नीट यूजी का दूसरा चरण 11 सितंबर से शुरू होगा। 20 सितंबर को सीट आवंटन होगा। आवंटित सीटों पर 26 सितंबर तक दाखिले लेने होंगे।
दूसरे चरण में इन सीटों पर दाखिले का मौका
कॉलेज का नाम खाली सीटें
दून मेडिकल कॉलेज 24
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज 24
हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज 18
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज 16
हिमालयन मेडिकल कॉलेज 50
एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज 90
गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय 118
सीमा डेंटल कॉलेज 42
उत्तरांचल डेंटल कॉलेज 56
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें