पंजनहेड़ी गांव में गोलीकांड, भाजपा नेता गिरफ्तार, मातृसदन के संत समेत छह पर हत्या के प्रयास का केस
आरोप है कि अपने वाहन खड़े करने के बाद अतुल चौहान व तरुण चौहान ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में सचिन चौहान के पेट और कृष्णपाल चौहान के बाएं हाथ में गोली लगी।
कनखल थाना क्षेत्र के नूरपुर पंजनहेड़ी गांव में बुधवार को हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने भाजपा नेता चाचा-भतीजे और मातृसदन के संत सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने वाले अतुल चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। इधर, घायलों का एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह नूरपुर पंजनहेड़ी में जमालपुर-जियापोता मार्ग पर बने उषा टाउनशिप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान और भाजयुमो के पूर्व महामंत्री नेता अतुल चौहान पक्ष के बीच में खूनी संघर्ष हो गया था। मारपीट के दौरान अतुल चौहान ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से फायरिंग कर दी थी। गोली अमित चौहान के भाई सचिन चौहान व कृष्णपाल को लगी थी। दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया था।
सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करने के बाद अतुल चौहान ने फिर कनखल थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया था। अतुल ने वीडियो में कहा था कि उन पर जानलेवा हमला किया गया तो सेल्फ डिफेंस में उन्होंने लाइसेंसी असलाह से गोली चलाई।
पुलिस को दी गई तहरीर में जिपं उपाध्यक्ष अमित कुमार चौहान पुत्र उदेश कुमार निवासी ग्राम नूरपुर पंजनहेड़ी ने आरोप लगाया कि वह बुधवार सुबह करीब 10:10 बजे अपने भाई सचिन चौहान, कृष्णपाल चौहान, संदीप, चालक सौरभ और कर्मचारी विशाल के साथ उषा टाउनशिप परिसर में मौजूद थे। तभी अतुल चौहान, तरुण चौहान, गौरव चौहान, अभिषेक चौहान उर्फ सिम्मी, अभिषेक और ब्रह्मचारी सुधानंद निवासी मातृ सदन, जगजीतपुर वहां पहुंचे।
आरोप है कि अपने वाहन खड़े करने के बाद अतुल चौहान व तरुण चौहान ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में सचिन चौहान के पेट और कृष्णपाल चौहान के बाएं हाथ में गोली लगी। भीड़ बढ़ती देख मौके पर अपनी गाड़ियां छोड़कर ब्रह्मचारी सुधानंद की कार में सवार होकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। मामले की जांच की जा रही है।
सरेंडर के बाद अतुल चौहान को किया गिरफ्तार
बुधवार को गोलीकांड के बाद अतुल चौहान ने खुद कनखल थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अतुल चौहान को गिरफ्तार कर लिया। बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
…तो पहले से ही हमले की पटकथा कर ली थी तैयारी
घटनाक्रम के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। करीब 30 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा कर प्लॉटिंग करने के मामले की शिकायत के बाद प्रशासन की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची थी। टीम ने ही शिकायत करने वाले यानि अतुल चौहान पक्ष को बुलाया था। तहरीर में आरोप है कि अतुल पक्ष ने आते ही फायरिंग कर दी जबकि वीडियो में पहले मारपीट होती दिख रही है और फिर बाद में गोली चलाई गई। अलग-अलग वीडियो सामने आने के बाद स्पष्ट है कि पैमाइश के लिए टीम के पहुंचने से पहले ही विवाद की पूरी पटकथा तैयार कर ली गई थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





