*दून पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा*
*फायर सर्विस के वाहनों द्वारा समय रहते गोदाम में लगी आग पर काबू पाते हुए अन्य दुकानों व प्रतिष्ठानों में आग फैलने से रोका।*
आज दिनांक : 24-08-25 की प्रातः 04:27 पर कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि चकराता रोड के पास माउन्ट क्राफ्ट के गोदाम में आग लग गई है। सूचना पर पुलिस बल तथा फायर यूनिट तुरंत मौके पर पहुंचा, मौके पर माउंट क्राफ्ट के गोदाम जिसमें कपड़े, कपड़ों का थान, लकड़ी का रैक इत्यादि रखे थे, में आग लगी हुई थी। आग की विकरालता को देखते हुए फायर यूनिट के 02 वाहनों द्वारा दोनों तरफ से कड़ी मशक्कत से अल्प समय मे आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया, जिससे आग दूसरी मंजिल के कपड़ों के गोदाम व नीचे की तीन दुकानों तक नही फैल पाई औऱ बड़े नुकसान के होने की संभावना को समाप्त किया गया। आग के लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
*फायर यूनिट*
Lfm संदीप यादव
Dvr सुनील रावत
Dvr राकेश कुमार
Dvr सुदेश गिरि
Fm दिवाकर
Fm योगेश
Fm प्रदीप सागर
Fm शिव लाल
Wfm संतोषी
Wfm शालिनी
Wfm विदुषी
Wfm कुंती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
