*फायर स्टेशन देहरादून*
*रिपोर्ट* – आज दिनांक 16-01-2025 समय 21: 44 पर MDT के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बरसवाल एण्ड सन्स फर्नीचर GMS रोड़ इन्दिरा नगर चौकी में आग लगी है फायर यूनिट द्वारा 02 हौज पाइप फैलाकर आग को बुझाना प्रारम्भ किया गया ।
आग अत्यधिक विकराल होने के कारण एक अन्य फायर टेंडर को घटनास्थल हेतु रवाना किया । फायर सर्विस की तत्परता तथा कार्यकुशलता से बड़ी घटना होने से बचा जा सका। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन फर्नीचर जल कर नष्ट हो गया!
*फायर यूनिट*
LFM – विमलकिशोर, प्रदीप चन्दोला, सन्दीप यादव
DVR – सुनील रावत, राकेश कुमार
FM – प्रदीप सागर, जुवैब, मनोज कुमार, मनोज ककवाड़ी
WFM- मालनी, नीमा, कविता, रश्मि, शिवानी रावत
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें