घायल के पिता ने दर्ज कराया कंटेनर चालक के खिलाफ केस, सात दोस्तों में केवल सिद्धेश ही जीवित
बीते सोमवार देर रात हुए हादसे में सिद्धेश के छह दोस्तों की मौत हुई थी। एकमात्र युवक सिद्धेश ही जीवित बचा था, जिसका सिनर्जी में इलाज चल रहा है
देहरादून ओएनजीसी चौक हादसे के चार दिन बाद घायल सिद्धेश के पिता की ओर से कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। इस हादसे में सिद्धेश के छह दोस्तों की मौत हुई थी। जबकि, सिद्धेश गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गत सोमवार देर रात करीब दो बजे एक तेज रफ्तार कार ओएनजीसी चौक पर वहां से गुजर रहे कंटेनर के पिछले हिस्से में टकरा गई थी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही छह दोस्तों की मौत हो गई थी। इनमें तीन युवतियां और तीन युवक शामिल थे।
हादसे के बाद कंटेनर चालक भाग गया था
जबकि, घायल में एक मात्र जीवित बचे युवक सिद्धेश को वहां से गुजर रहे एक फार्मासिस्ट दीपक पांडेय ने सिनर्जी अस्पताल पहुंचाया था। सिद्धेश भी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे बृहस्पतिवार तक होश नहीं आया था। हालांकि, डॉक्टर उसकी हालत में पहले से सुधार बता रहे हैं। हादसे के बाद कंटेनर चालक वहां से भाग गया था।
अब हादसे के चार दिन बाद शुक्रवार को सिद्धेश के पिता विपिन अग्रवाल निवासी राजपुर रोड ने कैंट थाने में तहरीर दी है। इस मामले में कंटेनर के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में पुलिस विभिन्न पहलुओं को लेकर जांच कर रही है। कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है। इसके अलावा भी कई अन्य दिशाओं में पुलिस की जांच चल रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें