उत्तराखंड में दूसरे देश का फराया झंडा, विदेशी कनेक्शन की होगी जांच
उधमसिंहनगर जिले के गांव बरी में ब्रिटेन का झंडा फहराने की घटना के बाद जांच एजेंसी अलर्ट हो गयी है। खुफिया विभाग ने आरोपी के व्हाट्सएप और सोशल साइट पर विदेशी कनेक्शन और फंडिंग की जांच शुरू कर दी है।उधमसिंहनगर जिले के गांव बरी में ब्रिटेन का झंडा फहराने की घटना के बाद जांच एजेंसी अलर्ट हो गयी है।
खुफिया विभाग ने आरोपी के व्हाट्सएप और सोशल साइट पर विदेशी कनेक्शन और फंडिग की जांच शुरू कर दी है।शनिवार को पुलभट्टा पुलिस को गांव बरी स्थित बरी फार्म के एक घर की छत पर ब्रिटेन का झंडा लगा होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी परमजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह के खिलाफ 153 ए आईपीसी और 268 आईपीसी के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया था।
विदेशी झंडा फहराने की घटना के बाद खुफिया विभाग अर्लट हो गया है। रविवार को जांच एजेंसियों ने पुलभट्टा पहुंचकर आरोपी के मोबाइल की व्हाट्सएप चेट आदि की जांच शुरू कर दी। जांच एजेंसियों ने आरोपी के विदेशी कनेक्शन अथवा विदेशी फंडिग की जांच की। पुलभट्टा थाना इंचार्ज कमलेश भट्ट ने बताया कि आरोपी से सभी बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें