देहरादून :- जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0कर्नल (अ0प्रा0) वीरेन्द्र प्रसाद भट्ट ने अवगत कराया है कि समस्त पूर्व सैनिकों /
वीर नारियो एवं सैनिक विधवाओं को सूचित किया है कि आये दिन ठंगो के माध्यम से फर्जी कॉल पूर्व सैनिको एवं वीरता पुरुषकार से सम्मानित सैनिकों एवं वीर नारियों को आ रहे है कि हम सैनिक कल्याण देहरादून से बोल रहें है और फिर कार्या पूर्ण करनें हेतू पैसे मांग रहें है जो कि सभी फर्जी कॉल है अगर किसी भी सैनिक बीर नारियो को इस तरह की कॉल आती है तो शीघ्र इस कार्यालय से सम्पर्क करे
क्योकि इस कार्यालय में सभी कार्य निशुल्क किये जाते है यह कार्यालय उत्तराखण्ड सरकार का सरकारी विभाग है और यहां से किसी भी पूर्व सैनिक / आश्रितो को इस तरह की कॉल नही की जाती है। इस प्रकार से कॉल से सावधान रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें