परिवार संग जम्मू-कश्मीर में थे उत्तराखंड के संयुक्त निदेशक, सकुशल लौटै; बयां किया खौफनाक मंजर
Pahalgam Attack जम्मू-कश्मीर घूमने गए जौनसार के संयुक्त निदेशक सूचना कलम सिंह चौहान का परिवार आतंकी हमले के बाद सुरक्षित घर लौट आया। पहलगाम के पास बेताब वैली में थे जब हमला हुआ। हमले के बाद दहशत फैल गई थी। केएस चौहान ने कहा कि महासू देवता की कृपा से परिवार को नया जीवन मिला। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में निहत्थे पर्यटकों पर हमले की निंदा की है।
जम्मू कश्मीर घूमने गए जौनसार के ग्राम फटेऊ निवासी संयुक्त निदेशक सूचना कलम सिंह चौहान आतंकी हमले की घटना के बाद बुधवार को सकुशल घर लौटे। आतंकी हमले के चलते घटना स्थल से महज पांच किमी दूर पहलगाम के बेताब वैली में परिवार संग घूमने के बाद उन्हें भी ट्रैक रूट से मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले बैसरन जाना था।
उनके वहां पहुंचने से पहले आतंकी हमले से आस-पास क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बनने से लोग डर गए। मौत के मुंह से सकुशल घर लौटै जौनसार के पर्यटक आतंकी हमले से भयभीत हैं। पहलगाम से लौटने पर उन्होंने कहा महासू देवता की कृपा से परिवार को नया जीवन मिला है।
जौनसार बावर के फटेऊ निवासी केएस चौहान राज्य के सूचना विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात हैं। 19 अप्रैल को वह पत्नी सुमित्रा चौहान, पहली जौनसारी फिल्म ””मेरे गांव की बाट”” में मुख्य किरदार निभाने वाले टीवी कलाकार उनके पुत्र अभिनव चौहान व पुत्री अनन्न्या चौहान के संग घूमने के लिए जम्मू कश्मीर गए थे।
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल जिसे मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले के घटना स्थल से महज पांच किमी की दूरी पर जौनसार के पर्यटक परिवार संग बेताब वैली में मौजूद थे। यहां से उन्हें ट्रैक रूट से घूमने के लिए परिवार संग बैसरन वेली जाना था।
इस दौरान वहां आतंकी हमला होने से आसपास क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया। कुछ ही देर में चारों तरफ भारतीय सेना के मोर्चा संभालने से लोग बुरी तरह डर गए। आतंकी हमले के चलते लोग जान बचाने को बीच रास्ते से वापस होटल व सुरक्षित जगह निकल गए।
संयुक्त निदेशक सूचना केएस चौहान ने आतंकी हमले के बाद घटना स्थल के चारों तरफ बने डर के माहौल को अपनी जुबानी बयां किया। उन्होंने बताया कि जिस वक्त पहलगाम के पास आतंकी हमला हुआ, उस समय वह परिवार के संग घटनास्थल के नजदीक बेताब वैली में मौजूद थे। आतंकी हमला दोपहर करीब सवा दो बजे हुआ और इसी दिन शाम चार बजे उन्हें भी परिवार संग ट्रैकिंग रूट से घूमने के लिए बैसरन जाना था।
आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा
गनीमत ये रही कि उनके वहां पहुंचने से पहले हुए आतंकी हमले से भयभीत पर्यटक वापस सकुशल घर लौट आए। आतंकी हमले के चलते मौत के मुंह से सकुशल घर लौटे जौनसार के पर्यटकों ने कहा देवता की कृपा से उन्हें नया जीवन मिला है।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए निहत्थे बेकसूर पर्यटकों पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले की संयुक्त सूचना निदेशक व देशवासियों ने कड़े शब्दों में निंदा की है। आतंकी हमले का करारा जवाब देने को देश के हर कोने से आवाज उठ रही है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
