सोशल मीडिया पर केदारनाथ में भगदड़ की झूठी सूचना फैलाई, दो लोगों पर मुकदमा दर्ज
सोशल मीडिया यूजर्स विराट मीणा निवासी टांक, राजस्थान और देवजीत दास निवासी हुगली, पश्चिम बंगाल की ओर से अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर केदारनाथ यात्रा में भगदड़ की झूठी रील व वीडियो प्रसारित की गई है।
सोशल मीडिया के माध्यम से केदारनाथ यात्रा में भगदड़ की झूठी खबर प्रचारित करने के मामले में पुलिस ने जिला सूचना अधिकारी की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की ओर से यात्रा में रील, वीडियो बनाने के साथ ही सोशल मीडिया का उपयोग करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रख रही है।
जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में तहरीर दी कि सोशल मीडिया यूजर्स विराट मीणा निवासी टांक, राजस्थान और देवजीत दास निवासी हुगली, पश्चिम बंगाल की ओर से अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर केदारनाथ यात्रा में भगदड़ की झूठी रील व वीडियो प्रसारित की गई है। साथ ही इन दोनों युवकों की ओर से यात्रा व्यवस्था के लिए बनाए गए टोकन काउंटर के बारे में भी भ्रामक पोस्ट साझा की गई है जो निराधार है।
बताया कि केदारनाथ मंदिर परिसर के 15 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, रील बनाना प्रतिबंधित है। ऐसे में इस तरह की झूठी खबर, वीडियो और रील बनाने से धाम आने वाले यात्रियों में भय पैदा होता है और जिले की छवि पर असर पड़ता है। जिला सूचना अधिकारी की तहरीर पर दोनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इधर, पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के बारे में भ्रामक वीडियो को डाउनलोड कर स्वयं के प्रोफाइल पर या इस तरह के वीडियो को साझा और प्रचारित करने पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
