उत्तराखंड में नकली दवा फर्जीवाड़ा का पर्दाफाश, हिमाचल प्रदेश का फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार
उत्तराखंड एसटीएफ ने नकली दवाइयों के रैपर बनाने वाले गिरोह के सदस्य विजय कुमार पांडेय को हिमाचल प्रदेश के बद्दी से गिरफ्तार किया है। वह ब्रांडेड कंपनियों के नाम और क्यूआर कोड छापता था। पुलिस अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। नकली दवाइयों के कारोबार से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाइयां तैयार कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले आरोपितों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की कार्रवाई लगातार जारी है।
एसटीएफ की टीम ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी से एसवी फायल कंपनी के मालिक विजय कुमार पांडेय निवासी ग्राम कमलापति पट्टी खौना तहसील बेनी पट्टी जिला मधुबनी बिहार वर्तमान निवासी नालागढ, बद्दी हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
आरोपित गिरोह में सक्रिय था और नकली दवाइयों के लिए रेपर, रेपर पर ब्रांडेड कंपनियों के नाम प्रिंट व क्यूआर कोड तैयार करता था। इस मामले में एसटीएफ अब तक छह आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि कुछ अन्य के बारे में अहम सुराग भी टीम के हाथ लगे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि विभिन्न ब्रांडेड दवा कंपनियों की जीवन रक्षक दवाइयों की हुबहू नकल कर नकली दवाइयां तैयार करने वाले गैंग के विरुद्ध एसटीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है। नकली दवाइयां बाजार में बिकने से आमजन के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव होता है वहीं दूसरी ओर राजस्व की भी हानि होती है।
प्रकरण में एक जून को प्रतिष्ठित दवाई कंपनियों के नकली रेपर, नकली आउटर बाक्स, लेबल एवं क्यूआर कोड के साथ सेलाकुई से संतोष कुमार को गिरफ्तार किया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते विवेचना निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट को सौंपी गई है।
पूर्व में गिराेह के पांच सदस्य संतोष कुमार, नवीन बंसल, आदित्य काला, देवी दयाल गुप्ता व पंकज शर्मा को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार नवीन बंसल ने पूछताछ में बताया था कि वह ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाइयां तैयार कर उनको प्रिंटेड एल्युमिनियम फायल में पैक कर स्ट्रिप बनाता था।
इसके लिए एल्युमिनियम फायल पर ब्रांडेड दवाई कंपनी का विवरण और क्यूआर कोड की प्रिंटिंग विजय कुमार पांडेय मालिक एसवी फायल कंपनी बद्दी हिमाचल प्रदेश से करवाता था। वर्ष 2021 में विजय कुमार पांडेय ने फर्जी आईडी पर एक मोबाइल सिम भी आरोपित नवीन बंसल को दिया था, जिसका इस्तेमाल उसने नकली दवाइयों के कारोबार का नेटवर्क संचालित करने में किया था। सूचना के आधार पर एक टीम तत्काल हिमाचल प्रदेश के बद्दी भेजी गई, जहां से आरोपित विजय कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया गया।
आरोपित विजय कुमार पांडेय ने पूछताछ में बताया कि वह दवा कंपनियों की पेकिंग के लिए एल्यूमिनिम फायल रोल में आरोपित नवीन बंसल व प्रदीप कुमार के बताए अनुसार किसी भी ब्रांडेड दआ कंपनी का विवरण और क्यूआर कोड प्रिंट कर उन्हें देता था। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार विजय कुमार पांडेय से पूछताछ जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
