तीन दिन चर्चा के बाद दिल्ली लौटी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी, कांग्रेस आलाकमान को हार के कारणों का जल्द रिपोर्ट सौंपेंगे पूनिया
शनिवार को फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य पीएल पूनिया से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ ही वरिष्ठ नेताओं और अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। कमेटी के सामने यह बात रखी गई कि प्रदेश में पहले चरण में ही मतदान होना भी हार का एक कारण बना। चुनाव जल्द होने से पार्टी प्रत्याशी चुनाव में सही प्रकार से सक्रिय नहीं हो पाए।
कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य पीएल पूनिया तीन दिन तक प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से लेकर ब्लाक स्तर के अध्यक्ष व अनुषांगिक संगठनों के 2500 से अधिक कार्यकर्ताओं से फीड बैक लेकर वापस नई दिल्ली लौट गए। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इसकी विस्तृत रिपोर्ट कांग्रेस आलाकमान को सौपेंगे।
शनिवार को फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य पीएल पूनिया से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ ही वरिष्ठ नेताओं और अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। उन्होंने कमेटी के साथ कांग्रेस की हार के कारणों और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की।
कहा गया कि पार्टी को यदि मजबूत करना है तो संगठन को मजबूत करना होगा। इसके लिए संसाधन जुटाने होंगे। साथ ही सभी बड़े नेताओं को एकजुट होना होगा। अभी हर जगह इनके बीच दूरियां साफ नजर आती हैं।
प्रदेश कार्यकारिणी के विस्तार न होने पर भी रोष
सूत्रों की मानें तो अधिकांश नेताओं ने अभी तक प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार न होने पर भी रोष जताया। प्रदेश कार्यकारिणी में चुनिंदा ही नेताओं के होने के कारण किसी भी कार्यक्रम में दायित्व का वितरण सही प्रकार से नहीं पा रहा है। हर कोई नेता अपनी ढपली, अपना राग के अनुसार आगे चल रहा है। इससे संगठन के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
जो भी मिलेगी जिम्मेदारी, उसका करूंगा निर्वहन: माहरा
प्रदेश में कांग्रेस नेतृत्व में फेरबदल की संभावनाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि जब प्रदेश में बड़े केंद्रीय नेता आते हैं तो सब की इच्छा होती है कि वह अपनी बात कहें। उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जो दायित्व दिया गया है, उसका वह पूरी ईमानदारी व मेहनत के साथ निर्वहन कर रहे हैं। कांग्रेस हाईकमान को तय करना है कि उन्हें क्या जिम्मेदारी देनी है। जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वह उसे निभाएंगे।
फैक्ट फाइडिंग कमेटी ने सबने रखी अपनी बात
शनिवार को फैक्ट फाइडिंग कमेटी से वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, एनएसयूआई के अध्यक्ष विकास नेगी, सेवादल की हेमा पुरोहित व सैनिक प्रकोष्ठ के कैप्टन बलबीर सिंह ने अपनी बात रखी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें